पंंसारी टोला जैन मंदिर मे शिक्षण शिविर का किया गया समापन

इटावा – नगर के प्राचीन श्री पंंचायती दिंगबर जैन मंदिर पंंसारी टोला में जैन शिक्षण शिविर की धूम मची हुई है आठ दिवसीय कार्यक्रम का समापन बडी हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसमें उत्साही शिविरार्थीयो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रात्रि के कार्यक्रम में मंगलाचरण के बाद जैन बारह भावनाओं की नृत्य नाटक को मंच पर प्रदर्शित किया गया। वैराग्य से विभोर इन बारह भावनाओं को बहुत ही सराहना गया। इस कार्यक्रम मे काशी राम शास्त्री जी भोपाल से पधारे हुऐ है शिविर मे बच्चों को जैन बारह भावनाएं जैन धर्म में ध्यान और चिंतन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह बारह भावनाएं व्यक्ति को संसार, कर्म और आत्मा के बारे में सोचने और उसके अनुसार जीने के लिए सदैव ही प्रेरित करती रहती हैं। यह सभी भावनाएं संसार का अभाव करने में सहयोगी रहती हैं। भोर सवेरे योगा कक्षा के बाद श्री जिनेंद्र भगवान का अभिषेक, पूजन आदि आयोजित हुए। बच्चों को पूजन से संबंधित क्रियाओ एवं उनके भावों को समझाया गया। जिसमें पूजन के पांच अंग,उसकी विधि, अपने परिणामों की विशुद्ध, कैसे पूजन करते हुए तत्व चिंतन करें आदि बताया गया। आपको बताते चले जैन संस्कार शिविर के इस भव्य आयोजन से आसपास के क्षेत्र से और जैन शिविरार्थी प्रतिदिन जुड़ते जा रहे हैं जिससे उनकी संख्या में इजाफा हो रहा है। इस भव्य आयोजन के लिए पूरी टीम ही सदैव घंटे की मेहनत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई है। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान वाले बच्चों को प्रमाण पत्र गिफ्ट के साथ सम्मानित किया गया इसके भोपाल से आये शास्त्री जी को मंदिर कमेटी के सुशील जैन अभय जैन पिंटू महिला मंडल श्रीमती रचना जैन नीता जैन ज्योति जैन ममता जैन अलका जैन श्वेता जैन आदि द्वारा पटका का पहनकर सम्मानित किया गया

Please follow and like us:
Pin Share