Headlines

चीन के विदेश मंत्री चिन गांग हुए ‘लापता’, 3 हफ्तों से कोई अता-पता नहीं

चीन के विदेश मंत्री चिन गांग गायब हो गए हैं. तीन हफ्तों से उनका अता-पता नहीं है. चीनी विदेश मंत्री ऐसे वक्त में ‘लापता’ हो गए हैं, जब चीन में राजनयिक गतिविधियां बढ़ गई हैं. अमेरिकी राजनयिक जॉन कैरी जलवायु संकट पर बात करने के लिए बीजिंग पहुंचे हैं. लेकिन चीनी विदेश मंत्री का यूं नदारद होना कई सवाल पैदा कर रहे हैं. हर कोई पूछ रहा है कि चिन गांग कहां हैं? राजनयिक के तौर पर लंबा समय बिताने वाले चिन गांग को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का करीबी और भरोसेमंद माना जाता है.

चिन गांग ने चीनी विदेश मंत्री का पद संभालने से पहले अमेरिका के राजदूत के तौर पर भी काम किया है. उन्हें अमेरिकी मामलों की गहराई से जानकारी है. विदेश मंत्री के तौर पर उन्होंने चीन-अमेरिका के रिश्तों को पटरी पर लाने की भरपूर कोशिशें की हैं. उन्होंने दोनों मुल्कों के उथल-पुथल रिश्तों के पटरी पर लाने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन से जून के मध्य में मुलाकात की. फिर चिन गांग 25 जून को श्रीलंका, वियतनाम और रूस के अधिकारियों से मिले, लेकिन इसके बाद उन्हें किसी ने नहीं देखा.
विदेश मंत्रालय को भी नहीं मालूम कहां हैं चिन गांग?
चीन की पहचान ऐसे मुल्क के तौर पर होती है, जहां की राजनीति में ज्यादातर चीजें पर्दे के पीछे होती हैं. सोमवार को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से भी पूछ लिया गया कि चीनी विदेश मंत्री लंबे समय से कहां गायब है, उन्हें किसी ने देखा नहीं है? इस पर प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास चिन गांग को लेकर अभी बताने के लिए कुछ भी नहीं है.

चिन गांग को इस महीने के आखिर में यूरोपियन यूनियन के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल से मिलना था. लेकिन अब ‘मिलने के लिए समय नहीं है’ कहकर मुलाकात की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है. चिन को पिछले हफ्ते इंडोनेशिया में आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेना था. लेकिन वह यहां से भी नदारद रहे और उनकी जगह चीन के टॉप डिप्लोमैट वांग यी इसमें शामिल हुए.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply