प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान संघ ने किया शूटिंग समर कैंप का उद्घाटन

इटावा-एकलव्य फाऊंडेशन द्वारा आयोजित शूटिंग समर कैंप का उद्घाटन भारतीय किसान संघ (आरएसएस) के प्रदेश अध्यक्ष भैया राम मौर्य द्वारा किया गया इस समर कैंप में निशानेबाजी के अतिरिक्त गिटार कीबोर्ड व गायन का भी प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।एकलव्य फाउंडेशन के संस्थापक राहुल तोमर ने बताया कि यह समर कैंप फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एकलव्य शूटर एकेडमी पर आयोजित किया जाएगा जिसका समापन 27 जून को होगा । समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सरकारी विद्यालयों के प्राइमरी व जूनियर छात्र छात्राओं के लिए यह शिविर निशुल्क रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष राम ने कहा कि बच्चों को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ होना चाहिए।निशानेबाजी का खेल छात्रों को मानसिक रूप से मजबूत बनाता है ।शिविर के शुभारंभ के अवसर पर भारतिय किसान संघ कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री कमलेश पांडेय जी ,प्रांत प्रचार प्रमुख अक्षय प्रताप सिंह, कार्यकारिणी सदस्य वर्षा दुबे ,जिला मंत्री रविंद्र चौहान , विपिन दुबे , रवि रतन ,सौरभ शाक्य,दीपेंद्र राठौर सीटू माथुर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share