Headlines

पहलवान एस एस क्रॉकरी का सांसद जितेंद्र दोहरे ने किया उद्घाटन

इटावा- नगर के कबीर गंज स्थित पहलवान एस एस क्रॉकरी का मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे ने फीता काटकर उद्घाटन किया।इस अवसर पर दुकान के संचालक अब्दुल गफ्फार,दिलशाद चिश्ती पहलवान व मोहम्मद सरफराज ने मुख्य अतिथि दोहरे का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया।दुकान के संचालक दिलशाद चिश्ती ने उद्घाटन अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि उनके यहाँ डिनर सेट,लेमन सेट,कुकिंग सेट आदि क्रॉकरी का सभी सामान उचित दाम पर उपलब्ध है।अंत में उन्होंने सांसद दोहरे व उद्घाटन अवसर पर पहुंचे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर फरहान शकील,अब्दुल माबूद अंसारी,आलोक दीक्षित,प्रवक्ता विक्की गुप्ता,रौनक इटावी,हाजी अज़ीम वारसी,वाई के शफी चिश्ती,रिजवान कुरैशी,राजीव चंदेल,एस एम मुस्तकीम,जैनुल आबदींन,धर्मेंद्र जैन, अवधपाल यादव,कुलदीप जाटव,रोहित जाटव,जसवंत सिंह दीपू,पंकज आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share