Headlines

मातृ दिवस पर पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में हुआ विशेष कार्यक्रम

इटावा- पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल, मानिकपुर मोड़, ग्वालियर बायपास पर मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव (डीटीसी, सीबीएसई) ने विद्यार्थियों को मातृ सम्मान और संस्कारों के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिए।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई, जिसमें नृत्य, गीत और कविताओं के माध्यम से माताओं के प्रति प्रेम और आदर व्यक्त किया गया। डॉ. यादव ने अपने संबोधन में कहा कि माँ न केवल परिवार की आधारशिला होती है, बल्कि वह बच्चों के चरित्र निर्माण की पहली गुरु भी होती है।उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी माता के प्रति कृतज्ञता प्रकट करें और उनके मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं। कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही।कार्यक्रम का समापन छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित ‘माँ को समर्पित कार्ड’ प्रदर्शनी के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थितजनों को भावुक कर दिया

Please follow and like us:
Pin Share