इटावा-छात्र पर्यावरण संसद स्वदेशी समाज सेवा समिति फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश एवं जनकपुर धाम वन प्राविधिक समाज जनकपुर धाम के सहयोग से डिवीजन वन कार्यालय धनुषा द्वारा धनुषा धाम , मधेश प्रदेश , नेपाल मे रामायण वाटिका , श्रीराम चरित मानस वाटिका की स्थापना की गयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतिष कुमार सिंह , विशिष्ट अतिथि
वन तथा वातावरण मन्त्री त्रिभुवन साह, जिला समन्वय समिति प्रमुख राजनन्दन मण्डल, वन वातावरण सचिव उद्धव बहादुर घिमिरे, व निर्देशक जगन्नाथ जयसवाल, डी. एफ. ओ. बिनोद सिंह ने रामायण वाटिका , श्री राम चरित मानस वाटिका मे पीपल , बरगद, चन्दन, महुआ, साल, रुद्राक्ष के पौधे रौपित किये | मुख्य अतिथि मुख्य मन्त्री ने कहा स्वदेशी समाज सेवा समिति एवं छात्र पर्यावरण संसद के सहयोग से रामायण वाटिका , श्रीराम चरित मानस वाटिका स्थापित की जा रही है | यहाँ रामायण वाटिका एवं श्रीराम चरित मानस वाटिका स्थापित होने से पर्यटन को बढावा मिलेगा एवं सरकार द्वारा सौंदर्यीकरण किया जायेगा ।जिससे यहाँ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा | वन एवं वातावरण मन्त्री निभुवन साह ने कहा स्वदेशी समाज सेवा समिति एवं छात्र पर्यावरण संसद द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है डाँ कैलाश चन्द्र यादव ने कहा छात्र पर्यावरण संसद का उद्देश्य छात्र छात्राओं को अपने बाल्य काल से ही पर्यावरण के प्रति सजग करना है । इसी कड़ी में बच्चों को प्रेरित किया जाता है कि वे अपने जन्मदिन , माता पिता की शादी की सालगिरह एवं उनके जन्मदिवस पर पौधे लगाए
नेपाल के मधेश प्रदेश मुख्यमंत्री ने डॉ. कैलाश चंद्र यादव को किया सम्मानित
