Headlines

विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर संजीवनी रक्तदान संगठन हुआ सम्मानित

8 मई को जिला चिकित्सालय भिण्ड में रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संजीवनी रक्तदान संगठन को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया। यह सम्मान सभी निःस्वार्थ रक्तदाताओं की सेवा भावना और मानवता को समर्पित है, जो ज़रूरतमंदों के जीवन में संजीवनी बनकर सामने आते हैं।
मुख्य अतिथि संजीव श्रीवास्तव (भिण्ड कलेक्टर) विशिष्ट उपस्थिति: शोभित अग्रवाल जी (चेयरमैन, रेडक्रॉस सोसाइटी) डॉ आर. एन. राजौरिया (सिविल सर्जन) डॉ डी. के. शर्मा (जिला स्वास्थ्य अधिकारी) आलोक शर्मा (जिला स्वास्थ्य अधिकारी) आर. एस. कुशवाह (आर.एम.ओ.) एवं जिला चिकित्सालय के सभी अधिकारीगण एवं एवं रेड क्रोस सोसायटी के अन्य सदस्यगणउपस्थित रहे। यह सम्मान हर उस रक्तदाता को समर्पित है, जो बिना किसी पहचान के, निस्वार्थ भाव से जीवन बचाने में योगदान देते है।
संजीवनी का संकल्प – हर जीवन हो सुरक्षित!आपका एक रक्तदान, किसी की पूरी ज़िंदगी बन सकता है

Please follow and like us:
Pin Share