भिंड के नयापुरा मोहल्ला निवासी मुस्लिम खान को गंभीर बीमारी के चलते ग्वालियर जेएएच हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। वहां डॉक्टरों ने परिवार को बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की आवश्यकता बताई थी। परिवार के लोग पहले रक्त की व्यवस्था कर चुके थे, लेकिन जब और रक्त की आवश्यकता हुई तो उन्होंने भिंड में रक्तदान करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने वाले समाजसेवी अजीत जैन से संपर्क किया। उन्होंने मुस्लिम खान के परिवार को भरोसा दिलाया कि जल्द ही रक्त की व्यवस्था करवा दी जाएगी। इसके बाद उनके ग्रुप से जुड़ी शिवी जैन से संपर्क किया तुरंत ही शिवी जैन अस्पताल पहुंची और मुस्लिम खान के लिए रक्तदान किया।
मुस्लिम की जान बचाने शिवी जैन ने अस्पताल पहुंचकर किया रक्तदान
