मुरैना (मनोज जैन नायक) जिला शतरंज संघ की जिला इकाई ग्वालियर जिला शतरंज संघ ने रविवार को गर्ल्स और बॉयज के लिए चार-चार कैटेगरी में चेस टूर्नामेंट आयोजित किया।
शतरंज संघ द्वारा डीडी मॉल में आयोजित शतरंज टूर्नामेंट में लगभग 70 प्रतियोगियों ने भाग लिया । मुख्य अतिथि शैलेश जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विशाल जैन मौजूद थे। जबकि अध्यक्षता संघ अध्यक्ष संजय कठ्ठल ने की। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले में खिलाड़ी चालें चलते नजर आए। अंडर 8 आयु वर्ग में प्रथम अभिमन्यु वी वड़क्कोट (दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्वालियर), 12 आयु वर्ग में प्रथम अभिराज तोमर (दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्वालियर) , आर्यमन दीवान (दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्वालियर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट के संयोजक रूपेश कांत और आरबीटर सतेन्द्र जैन (शतरंज प्रशिक्षक) (दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्वालियर) मौजूद रहे। इस मौके पर टूर्नामेंट डायरेक्टर आकाश सेठ और धीरज गोयल मौजूद थे।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के शतरंज खिलाडियों की इन स्वर्णिम उपलब्धियों पर स्कूल के प्राचार्य गायत्री श्रीवास्तव, उप प्राचार्य जाग्रति गंगवार, इंचार्ज अनुपमा चड्डा, रश्मि मलिक, नेकी लखानी, सीमा अस्थाना एवं शिवकुमार मोटवानी,नीलम पाठक, नवनीत जैन शास्त्री जी एवं समस्त स्कूल स्टाफ ने हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दी
मुरैना के सतेन्द्र जैन द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने शतरंज में बाजी मारी
