Headlines

आनंद धाम वृद्धाश्रम में पीने के पानी के लिए घड़े रखवाये

दिनों दिन बढ़ रही गर्मी को मद्देनजर नजर रखते हुए शहर की सामाजिक संस्था जैन मिलन महिला चंदना की शाखा मंत्री अलका जैन ने अपनी बहू डिंपी जैन के जन्मदिवस के अवसर पर आनंद धाम वरिष्ठ जन सेवा केंद्र में वृद्ध जनों के एवं आगंतुकों को शीतल जल पीने हेतु माटी के घड़े रखवाये एवं वृद्ध जनों के लिए सत्तू के पैकैट वितरित किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय जल संरक्षण समिति चेयरमैन नीतू जैन पहाड़िया ने पानी बचाने का संदेश देते हुए कहा पानी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है गर्मी के मौसम में पीने के पानी की काफी विकराल समस्या उत्पन्न हो जाती है नदी नाले तालाब सूख जाते हैं ऐसे समय में हमें जल संरक्षण की नितांत आवश्यकता है हम अपने दैनिक जीवन में थोड़ा-थोड़ा पानी बचाकर उसका संरक्षण करे ताकि आने वाले समय में हमें पानी की किल्लत से न जूझना पड़े। क्षेत्रीय संगठन मंत्री आभा जैन ने कहा हमारी संस्था का हमेशा प्रयास रहता है कि हम सेवा कार्यों के माध्यम से जनजीवन को सुलभ बना सके आज इसी श्रृंखला में संस्था द्वारा मटके रखवाये गए हैं एवं सत्तू के पैकेटो का वितरण किया गया है ताकि यहां रह रहे वृद्ध जनों को शीतल जल मिल सके। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सुनीता जैन अलका जैन उर्मिला जैन विभा जैन अनीता जैन अंजू जैन अनीता जैन आदि सदस्य मौजूद र

Please follow and like us:
Pin Share