Headlines

मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा ग्वालियर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण

ग्वालियर 04 मई 2025/ प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने ग्वालियर प्रवास के दौरान जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। प्रथम चरण में श्री पटेल ने जयारोग्य हॉस्पिटल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक (CCHB) के नवीन निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता तथा समयबद्धता सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से सौजन्य भेंट के दौरान मंत्री श्री पटेल ने उप नगर ग्वालियर स्थित बिरला नगर में निर्माणाधीन 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि विरला नगर सिविल अस्पताल आने वाले समय में क्षेत्र के नागरिकों को सुलभ, सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मंत्री श्री पटेल ने सिविल अस्पताल, हजीरा का भी दौरा किया, जहां उन्होंने आमजन से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने सिविल अस्पताल के आईसीयु वार्ड, पी आई सी यू वार्ड में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाए समय पर मिल रही हैं, इसका भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर भी उपस्थित रहे।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और हर नागरिक तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेरजा मुरार में निर्माणाधीन मध्यप्रदेश आयुष्मान मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली एवं समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

Please follow and like us:
Pin Share