Headlines

कैट मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक आज पाकिस्तान से व्यापार करने वालों के संबंध में होगी बातचीत

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों एवं नेशनल गवर्निग कांउसिल के सदस्यों की बैठक 01 मई 2025 गुरूवार को अपरान्त 4.00 बजे जीवाजी क्लब में आयोजित की गई है। कार्यक्रम संयोजक एवं कैट मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन करेंगे।
इस बैठक में मध्यप्रदेश कैट की गतिविधियों के साथ साथ हाल ही में कैट की नेशनल गवर्निंग काउंसिल बैठक में पाकिस्तान से व्यापार बंद करने का जो प्रस्ताव पास किया था उस पर विस्तृत चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि ग्वालियर चम्बल संभाग मेें ऐसे व्यापािरयों से संपर्क किया जायेगा जो किसी भी वस्तु का व्यापार पाकिस्तान के साथ करते हैं। हाल ही में पहलगांव की धटना के बाद कैट ने निर्णय लिया है कि पाकिस्तान से किसी भी प्रकार का व्यापार नहीं किया जोयगा। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल, उपाध्यक्ष राजू कुकरेजा, डॉ.दीपेन्द्र टमोटिया, सचिव विवेक जैन, ललित गांधी, राजीव चडढा, यूथविंग प्रदेश प्रभारी आकाश जैन सहित नेशनल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य मुकेश अग्रवाल, कविता जैन, प्रदेश महामंत्री एव जिला अध्यक्ष रविगुप्ता, कोषाध्यक्ष मनेाज चौरसिया, संभागीय अध्यक्ष दीपक पमनानी, महामंत्री मुकेश जैन, ज्वाइंट सेक्रेटरी अनिल जैन डबरा, सचिव विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहेंगे।
प्रवक्ता नीरज चौरसिया अंशुल गुप्ता ने कहा कि शीध्र ही बाजारों में व्यापारियों से संपर्क कर ऐसा विवरण एकत्रित किया जायेगा जो पाकिस्तान से व्यापार करते हैं और उनसे व्यापार बंद करने का आग्रह किया जायेगा। किसी भी प्रकार की सहायता के लिये कैट से संपर्क कर सकते हैं

Please follow and like us:
Pin Share