दिनांक 30 अप्रैल 2025 वुधवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जैन मिलन महिला चंदना भिंड शाखा द्वारा शहर के मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर पर ईख रस मशीन लगाकर रस का वितरण किया गया तदोपरांत शहर में घूम रही लावारिस गायों को चारा खिलाया गया। इस अवसर पर शाखा की सभी बहने उपस्थित रही
जैन मिलन महिला चंदना भिंड ने बाल विवाह रोकथाम अभियान मै हिस्सा लिया
