ग्वालियर 27 अप्रेल रविवार।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर अनिश्चतकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्लेटफार्म फेसबुक, x एवं इंस्टाग्राम पर अभियान चलाकर अपनी मांगो को लेकर सरकार से अपील की, कि सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगो को पूरा करे, रविवार को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा भी धरना स्थल पर पहुंचे और संविदा कर्मियों को अपना समर्थन दिया उन्होंने कहा कि सरकार को संविदा कर्मचारियों को मांगो जल्द मान लेना चाहिए जिससे स्वास्थ्य सेवाए सुचारु रूप से चल सकें सरकार को अपनी हठधार्मिता को छोड़ शीघ्र इसका समाधान करना चाहिए
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने बताया कि सोमवार 28 अप्रेल को भोपाल में होने वाले प्रदर्शन को अनुमति ना मिलने के कारण स्थगित किया गया है और जल्द ही भोपाल में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा रविवार को धरना स्थल पर राहुल गुप्ता, मेघ सिंह बघेल, सोनेन्द्र सिंह जादौन, धर्मेंद्र राणा, सुशांत पाल, आशीष गुप्ता, धर्मेंद्र राठौर, लाल सिंह, रामसुमन, नीरज यादव, हरेंद्र गुर्जर, प्रियंका शांडिल्य, ऋचा रावत, सुनील शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह सिंगर, संजय सिन्हासहित सैकड़ों संविदा कर्मी मौजूद र
अपनी मांगो को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सोशल मीडिया पर चलाया अभियान
