Headlines

नवीन सेन जैन की मृत्यु उपरांत मानव सेवार्थ परिवार द्वारा देह दान

इंदौर-दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय परामर्शक, रीजन प्रभारी, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप नवकार के संस्थापक अध्यक्ष हंसमुख मिलनसार हंसमुख व्यक्तित्व के धनी, प्रमुख समाज सेवी समाज गोरव नवीन सेन जैन जयपुर का शुक्रवार, दिनांक 25 अप्रैल शुक्रवार को निधन हो गया था।
फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि उनकी अंतिम इच्छानुसार उनकी पार्थिव देह मेडिकल स्टूडेंट के परीक्षण के लिए एस. एम. एस. अस्पताल जयपुर मेडिकल कॉलेज में दान की गई। उनके धर्मपत्नी श्रीमती शशि सेन एवं परिवारजनों द्वारा मानव सेवा के लिए की गई देहदान से संपूर्ण जैन समाज उनका आभारी है। सेन जी का वियोग दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के लिए बहुत ही दुखद है। आप के वियोग से फेडरेशन के राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कांसल,विनय जैन एवं महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल हंसमुख गांधी टीके वेद प्रदीप चौधरी राजेश जैन दद्दू आदि पदाधिकारियों ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि नवीन सेन जी का जाना समाज के लिए अपुर्णीय क्षती है

Please follow and like us:
Pin Share