इटावा -राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर इटावा विधानसभा के ग्राम प्रतापनेर राजा का बाग को सुन्दर मॉडल पार्क की सौगात सदर विधायक सरिता भदौरिया ने जीर्णोद्धार कर सोपी इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि जब से देश में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी है तब से सरकार का एक ही प्रयास है कि शहरी और ग्रामीण जीवन में कोई अंतर ना रहे शहरी सुविधाएं गांव के लोगों को भी उपलब्ध हो इसी उद्देश्य से गांव में वृहद पार्क स्टेडियम के निर्माण कराई जा रही है इसी करनी में आज राजा के बाग पार्क का जीरोदार कर ग्रामीणों को समर्पित किए गए इस अवसर पर सदर विधायक ने भगवान गौतम बुद्ध जी मां सरस्वती माता एवं पानी का झरना एवं एवं जीव जंतुओं की मूर्तियों का लोकार्पण किया इस अवसर पर भाजपा नेता सागर दुबे व्यापारी नेता विनीत कुमार पांडे किसान मोर्चा के जिला मंत्री अशोक चौहान चंदन पोरवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित र
राजा के वाग को मिली मॉडल पार्क की सौगात-सदर विधायक सरिता भदोरिया
