Headlines

चार्य आदिसागर अंकलीकर इंटर कॉलेज में शत प्रतिशत रहा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट

इटावा- आचार्य आदि सागर अंकलीकर इंटर कॉलेज में वर्ष 2024-25 के परीक्षाफल में हाई स्कूल के अंश राठौर ने गणित 88.60%अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर, साक्षी 87.06% के साथ द्वितीय स्थान पर तथा प्रियांशी यादव 87.5%के साथ प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं। इंटरमीडिएट में पलक कुशवाहा 82.8% के साथ प्रथम स्थान पर रोशनी राठौर 81.8%के साथ द्वितीय स्थान पर तथा सत्यम राठौर 78.4% के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।विद्यालय के प्रबंधक विशुन कुमार ने छात्र और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर बहुत-बहुत बधाई। आपकी यह सफलता आपके मेहनत और लगन का परिणाम है। आपकी मेहनत और लगन ने आपको यह सफलता दिलाई है। आपकी यह सफलता आपके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी। आगे भी इसी तरह की सफलताएं हासिल करते रहें। विद्यालय के प्रबंधक विशुन कुमार चौधरी तथा प्रधानाचार्या सोहिनी ने बच्चों को शील्ड देकर माला पहनाकर प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य श्री देवकीनन्दन रावत, विभा यादव, अचला वर्मा, शिखा अग्रवाल, कंचन वर्मा, श्रुति यादव, अशोक नारायण सिंह, विपिन कुमार, सुमित यादव, चेतन सिंह, अविनाश बाथम, शीला शर्मा, दिव्या यादव, अंजू दुबे, शिवम पोरवाल, अभिषेक गोयल, कशिश वर्धन आदि उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share