ग्वालियर- ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाओ एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि आज दिनांक 25.04.2025 को मलेरिया दिवस मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 25.04.2025 को जिले में विभिन्न जागरूकता की गतिविधियां की जायेगी।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.विनोद दौनेरिया ने बताया कि मलेरिया / डेंगू नियंत्रण के लिए जन सहयोग अपेक्षित है क्योंकि मलेरिया का लारवा हमारे घर और आसपास ही जमा पानी में पनपता है और डेंगू मच्छर का लार्वा हमारे आस-पास जमा साफ पानी में पनपता है, अतः 7 दिवस के भीतर पानी खाली करना आवश्यक है अन्यथा ऐसे जमा पानी में उत्पन्न हुए मच्छर ही हमारे परिवार के सदस्यों को मलेरिया/डेंगू से संक्रमित करते हैं और हमें अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। मलेरिया/डेंगू से बचाव आसान है फुल आस्तीन के कपड़े पहने, शाम के समय मच्छर रोधी क्रीम या रेपेलेंट और मच्छरदानी का उपयोग करें। साधारण बुखार या मलेरिया/डेंगू संभावित लक्षण होने पर तत्काल शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच कराए और सही चिकित्सक से ही परामर्श लेकर उपचार ले। मलेरिया/डेंगू होने पर चिकित्सक की सलाह अनुसार दवा एवं पौष्टिक तरल पदार्थ अवश्य पिए, पानी अधिक पिए इससे मलेरिया/डेंगू बीमारी का निदान शीघ्र हो सकता है । मलेरिया की जांच सभी शासकीय अस्पतालों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नि:शुल्क की जाती है
आज मनाया जायेगा मलेरिया दिवस, होंगी जागरूकता की गतिविधियां
