Headlines

मच्छरों की रोकथाम हमारी प्राथमिकता, दवा का कराया गया छिड़काव – शरद बाजपेयी

इटावा-भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी मच्छरों की रोकथाम के लिए एक सजग प्रहरी की तरह एवं गम्भीरता से काम करते हैं एक एक गली में फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव कराते हैं उन्होंने पुराना शहर के विभिन्न मोहल्लों में शाम 5 बजे से रात्रि लगभग 8 बजे तक इस महीने में दूसरी बार फिर छोटी व बड़ी दोनों फागिंग मशीन से शाहगंज, उझैदी, चौखर कुआं, वैरुन पंसारी टोला, हुई गंज, राजागंज, सी ओ चौराहा, सी ओ आफिस, राजागंज हाता, गाड़ीपुरा चूड़ी बाजार, लालपुरा आंशिक, अकालगंज, कटरा टेक चंद्र, पचराहा, छैराहा, कुंज गली, अकालगंज गौड़ा आदि मुहल्लों में दवा का छिड़काव कराया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि मच्छरों की रोकथाम करना हमारी प्राथमिकता में है इसलिए लगातार फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव करा रहा हूं साथ ही ऐंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी लगातार करा रहा हूं, आपके सहयोग और सजगता से ही क्षेत्र साफ सुथरा होगा, लेकिन कुछ लोग बार-बार निवेदन करने के बाद भी सड़कों पर कूड़ा फेंक रहे हैं मैं उन सभी व्यक्तियों से निवेदन करना चाहता हूं कि सड़कों पर कूड़ा न फेंके, कूड़ा कूड़े गाड़ी में ही डालें। पानी को भी एकत्रित न होने दें।
इस अवसर पर संजीव दुबे, अनीस, अनिल बाजपेई, मुकेश, राहुल, राजेश दिवाकर, बंटी, ओवेस आदि लोग उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share