Headlines

आगामी 10 मई को लोक अदालत में मिलने वाले लाभों से आमजन हो रहे जागरूक

भिण्ड 23 अप्रैल 2025/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार 10 मई, 2025 को जिला न्यायालय भिण्ड एवं तहसील न्यायालय लहार, गोहद एवं मेहगांव में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में माननीय श्री उमेश पाण्डव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा 10 मई, 2025 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में ए.डी.आर. सेंटर भिण्ड से अध्यक्ष द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया एवं पक्षकारगण को लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण के निराकरण हेतु शीघ्र एवं सरल न्याय की प्रक्रिया के बारें में अवगत कराया गया। इसी क्रम में प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से पूरे भिण्ड शहर तथा समीपवर्ती ग्रामों में लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया गया तथा लोक अदालत के लाभों के संबंध में आमजनों को पेप्लेट्स वितरित किए जाने हेतु श्री उपेन्द्र व्यास एवं श्री हेमंत कुमार पैरालीगल वॉलेंटियर्स द्वारा जानकारी दी गई।ए0डी0आर0 सेन्टर भिण्ड से लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु आमजन में लोक अदालत की प्रक्रिया एवं राजीनामें के फायदों के संबंध में जागरूकता प्रसारित करने के लिए नगरपालिका परिषद् भिण्ड के समन्वय से प्रचार-प्रसार वाहनों को रवाना किया गया। उक्त अवसर पर सम्माननीय न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी, एलएडीसीएस अधिवक्तागण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहें

Please follow and like us:
Pin Share