Headlines

शोभना वेलफेयर सोसायटी का 27 अप्रैल को सम्मान समारोह

इटावा-शोभना वेलफेयर सोसायटी आगामी 27 अप्रैल को शोभना सम्मान-2025 समारोह का आयोजन करने जा रही है। यह जानकारी संस्था नकी ओर से साहित्यकार सुमित प्रताप सिंह ने दी है। बताया कि सम्मान समारोह का आयोजन 27 अप्रैल को दिल्ली में स्थित गांधी शान्ति प्रतिष्ठान (आईटीओ, निकट तिलक ब्रिज) में शाम 5.30 बजे से रात्रि 9.00 बजे के बीच किया जाएगा।
इस सम्मान समारोह में देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में अपना सक्रिय योगदान देनेवाले प्रतिभाशाली जनों को शोभना सम्मान-2025 से विभूषित किया जायेगा। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं केंद्रीय हिंदी निदेशालय के सहायक निदेशक डॉ. दीपक पांडेय होंगे। जबकि वरिष्ठ साहित्यकार हरिशंकर राढ़ी एवं समाज सेवक अनिल शेखावत विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं आलोचक डॉ. रमेश तिवारी करेंगे। सम्मान समारोह में साहित्यकार सुमित प्रताप सिंह के व्यंग्य संग्रह ‘भैंसिया संग सेल्फी’ का लोकार्पण भी किया जाएगा

Please follow and like us:
Pin Share