इटावा-भारत विकास परिषद तुलसी का दायित्व ग्रहण समारोह कृष्णापुरम स्थित पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक सेवा, विशिष्ट अतिथि इन्द्र नारायण पाण्डे अध्यक्ष पांचाल प्रान्त, आलोक रायजादा प्रांतीय महासचिव व शपथ अधिकारी, स्नेहलता उमराव प्रांतीय संयोजक महिला सहभागिता एवं परिषद के वरिष्ठ सदस्य अच्युत कृष्ण मिश्र, एवं शाखा के अध्यक्ष डॉ कैलाश चन्द्र यादव सहित अन्य दायित्वधारियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर किया। दीप प्रज्वलन के समय वाणी वन्दना एवं राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम का गायन संगीत शिक्षिका करुणा बंसल ने परिषद की परम्परानुरूप अपने सुरीले कंठ से गाया तत्पश्चात सभी ने अपना व्यक्तिगत परिचय दिया।
तुलसी के सदस्य प्रधानाचार्य राजेश सिंह, डॉ अनुराग श्रीवास्तव एवं मोहिनी मिश्रा के द्वारा मंचासीन मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का रोली अक्षत से तिलक व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया। पुष्प रूपी शब्दों से स्वागत संयोजिका रश्मि यादव द्वारा किया गया। साथ ही परिषद का सूक्ष्म परिचय वरिष्ठ संस्थापक सदस्य अच्युत कृष्ण मिश्र द्वारा दिया गया। तुलसी शाखा के नवीन दायित्वधारियों मे डॉ कैलाश यादव को अध्यक्ष, डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता को सचिव, मौसमी पाल को कोषाध्यक्ष, संगीता को महिला सहभागिता एवं अंजू चौधरी को संगठन सचिव के दायित्व की शपथ आलोक रायजादा शपथ अधिकारी द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर उन्होंने नये सदस्य के रूप में सुनीता पाल को भी शपथ ग्रहण कराई lइस कार्यक्रम के अवसर पर नन्ही बालिका ध्वनि बंसल ने राष्ट्र भक्ति गीत “जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वह भारत देश है मेरा” को अपने मधुर सुर में गाकर सभी को मोहित किया और खूब तालिया बटोरी व पुरस्कार भी प्राप्त किया। मुख्य अतिथि विवेक कुलश्रेष्ठ ने शाखा के नवीन दायित्वधारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि राष्ट्र भावना से प्रेरित समाजसेवा के कार्य कर परिषद ने नई पीढ़ी को दिशा दिखाने का प्रशंसनीय कार्य किया है। आप दायित्व धारियों को सभी के साथ मिलकर इसे गगन की ऊंचाइयों तक लेकर जाना हैं।
विशिष्ट अतिथि इन्द्र नारायण पाण्डे ने इस अवसर पर परिषद द्वारा संचालित किये जाने वाले विभिन्न प्रकल्पों के संबंध में उपस्थिति लोगों को विस्तार से अवगत कराते हुए आवाहन किया कि हमें पूर्व की भाँति पूरी ऊर्जा व उत्साह के साथ कार्य करके इस प्रान्त को श्रेष्ठ प्रान्त बनाने को जुटना होगा। समापन पर सभी अतिथियों का आभार डॉ कैलाश चन्द्र यादव ने व्यक्त करते हुए यह आश्वासन दिया कि उनकी टीम पूरी ऊर्जा एवं क्षमता के साथ समाज सेवा के कार्यों को सभी के साथ मिलकर सफलतापूर्वक आयोजित करने का प्रयास करेगी।
कार्यक्रम का सफल संचालन नीलिमा चौधरी पूर्व प्रांतीय महिला संयोजिका ने किया।इस आयोजन को सफल बनाने में अर्चना चौबे, अनीता सिंह, शशि दीक्षित, डॉ गीता श्रीवास्तव, पूरन सिंह पाल,पंकज कुमार सिंह चौहान सहित अन्य सभी तुलसी सदस्यों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा
भारत विकास परिषद तुलसी का दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन
