बानमोर- गौशाला के नाम पर नगर परिषद हर मांह हजारों रुपए डकार रही है पवाया रोड स्थित गौशाला में नगर परिषद द्वारा 50000 से अधिक की राशि खर्च करने के बावजूद भी आवारा गोवंश के लिए गौशाला मैं रुकने की कैसी भी अभी तक व्यवस्था नहीं कराई गई है। ए बी रोड चौराहा सिंधिया मार्केट सब्जी मंडी भैरव मार्केट सदर बाजार स्टेशन रोड गंगाराम का पुरा आदि स्थानो पर भूखी प्यासी गए और गोवंश सड़कों पर बैठे और खड़े नजर आते हैं जब भूख से तड़पती ए गाऐं अपनी भूख शांत करने के लिए किसी के खेत या फिर बाजार में सब्जी फल के ठैलौ पर मुंह मार देती हैं तो उन्हें लाठियां खाने के लिए मजबूर होना पड़ता है सब्जी और फल विक्रेताओं में गायों के प्रति बिल्कुल भी दया की भावना नहीं रही है और यह गायों पर बेहरमी से लाठियां मारते हैं। स्थिति यह हो गई है कि भूख से तड़पती सैकड़ो गाए कचरे के ढैरौ में अपना भोजन तलाश रही है यही नहीं लोग जब सड़कों पर गाय और बछड़े छोड़ देते है तो वह ट्रक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और अत्याधिक चोट के कारण वह मर जाते हैं। यहां आवारा गौवंशौ को लेकर दुकानदार ही नही सामान खरीदने वाले एवं राहगीर भी बेहद परेशान हैं।यहां आवारा पशु किरानौ की दुकानों से खरीद रहे खाने पीने सामानों मे जवरन मुह मारकर सामान कौ छीन लेतै हैं।यही नहीं राह चलते लौगौ को अपने नुकीले सीगौ सै हमला कर उन्हें घायल कर देते है। बजरंग दल तथा विश्वहिन्दूपरिषद नेताओं द्वारा कई बार आंदोलन तथा नगर परिषद कार्यालय का घेराव भी किया जा चुका है। लेकिन अभी भी स्थिति जयौ की तयौ बनी हुई है। इस बारे में नगर परिषद सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव का कहना है की गौशाला के लिए बाउंड्री कराई जाने हेतु टेंडर हो चुका है। टेंडर होकर शीघ्र ही कार्य चालू कराया जाएगा।
गौशाला के नाम पर नगर परिषद बानमोर हर माह हजारों रुपए डकार रही
