Headlines

“जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत बैसली नदी पर किया श्रमदान

ग्वालियर 14 अप्रैल 2025/ “जल गंगा संवर्धन” अभियान के तहत सोमवार को बैसली नदी पर जन अभियान परिषद से जुड़ी नवांकुर संस्था सर्वे भवन्तु सुखिन व अन्य प्रस्फुटन समितियों एवं विद्यार्थियों ने नदी गहरीकरण व साफ-सफाई का काम किया। साथ ही पौधे रोपकर उन्हें ट्रीगार्ड व कांटों की बाड़ लगाकर सुरक्षित किया।
हुरावली चौराहे के समीप आयोजित हुए इस श्रमदान कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के संभागीय अध्यक्ष श्री सुशील बरूआ व जिला अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र दीक्षित सहित अन्य सेवाभावी नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी ने जल संरक्षण व संवर्धन कार्य करने की शपथ भी ली।

Please follow and like us:
Pin Share