Headlines

नवनीत शास्त्री धार्मिक संस्कार शिविर के प्रभारी नियुक्त

मुरैना (मनोज जैन नायक) ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिवरों के लिए जैन विद्वत नवनीत शास्त्री को प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर द्वारा देश पूरे भारत में ग्रीष्मकालीन धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर लगाए जाएंगे । जिसमें शिविर की रूप रेखा को लेकर जगतपूज्य मुनि सुधासागर महाराज के पास जबलपुर बहोरीबंद में सम्पूर्ण भारत के शिविर प्रभारियों को नियुक्त किया गया। जिसमें गुरुदेव के मार्गदर्शन और आशीर्वाद लेने हेतु भारतवर्षीय शिविर प्रभारी उत्तम चंद पाटनी मेंअपने सम्पूर्ण टीम और शिविर प्रभारियों के साथ पहुंचे।
पूज्य मुनि श्री सुधासागर जी महाराज ने बताया कि बच्चों के अंदर संस्कारों का बीजारोपण करने के लिए अनिवार्य रूप से सभी जैन मंदिरों में अनिवार्य रूप से शिविर लगना चाहिए। मां जिनवाणी का प्रचार प्रसार होना चाहिए। यह शिविर जीवन के चहुंमुखी विकास के लिए धार्मिक संस्कारों पर आधारित होते हैं।
सांगानेर संस्थान द्वारा संपूर्ण चम्बल संभाग का प्रभारी विद्वत श्री नवनीत जैन शास्त्री को बनाया गया। शास्त्री नवनीत जैन चम्बल संभाग में अनेक वर्षों से वृहद स्तर पर शिविरों को लगाकर धर्म प्रभावना करते आ रहे हैं।
शिविर प्रभारी नवनीत जैन ‘शास्त्री’ ने बताया कि इस वर्ष भी पूज्य गुरुदेव सुधासागर जी महाराज के आशीर्वाद से संपूर्ण चम्बल संभाग के जिनालयों में आयोजित धार्मिक संस्कार शिविर मई माह से जून माह तक लगाए जाएंगे। समाज के गणमान्य श्रेष्ठि जनों द्वारा शिविरों के सफल आयोजन, धर्मप्रभावना हेतु शिविर प्रभारी जी को मंगल शुभकामना प्रदान की गई। यह शिविर सकल दिगंबर जैन समाज, संस्थाओं व दानवीरों के सहयोग से आयोजित किए जाते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share