ग्वालियर : अहिंसा प्रवर्तक, जियो और जीने दो का संदेश देने वाले जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक जन्मोत्सव पर उपनगर लोहामंडी स्थित दिगंबर जैन लाला गोकुलचंद जैसवाल मंदिर कमेंटी तत्वाधान में भगवान महावीर की पालकी यात्रा गाजे बाजे के साथ मंदिर जी से निकाली गयी जो लोहामंडी से आरंभ होकर किलागेट, हजीरा चौराहा, तानसेन रोड, रमटापुरा होते हुये मंदिर जी पर समाप्त हुई। पालकी में विराजमान भगवान महावीर की रास्ते में जैन धर्मावलंबियों ने आरती उतारी और घर के बाहर रंगोली सजाकर जगह—जगह स्वागत किया। महिला एकता परिषद ग्वालियर की सदस्यायें हाथों में भगवान महावीर का संदेश लिखी तख्तियां लेकर चल रही थीं वहीं युवा पीले वस्त्रों में नंगे पैर पालकी को लेकर निकले। युवक और युवतियां जैन भजनों पर नृत्य करती रहीं।
मंदिर जी में श्री जी की पालकी पहुंचने के उपरांत जैन ध्वजा सुभाषचंद महावीर जैन परिवार द्वारा फहराई गयी वहीं भगवान महावीर का अभिषेक युवाओं ने मंदिर जी में किया। सभी के वात्सल्य भोज की व्यवस्था भी जैन मंदिर में महिला एकता परिषद द्वारा की गयी।
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष पदमचंद जैन, महामंत्री देवेद्र जैन, दिलीप जैन काजू, डॉक्टर मुकेश जैन, आलोक जैन, पवन जैन पत्रकार, राकेश जैन, संजय जैन, राजुल जैन, राहुल जैन, मनीष जैन, रोहित जैन, अजीत जैन आदि मौजूद थे।