Headlines

विद्युत इनिशिएटिव के अंतर्गत शास. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

भिण्ड 07 अप्रैल 2025/आज शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड में सिविल इंजी. विभाग द्वारा छात्र/छात्राओं के लिए “ओटो कैण, प्राईमावेरा, स्टेट प्रो” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था की प्र. विभागध्यक्ष सिविल श्रीमती रूपल पुरोहित ने छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया। साथ ही संस्था के श्री नितिन पिपरौलिया (अति. व्या.) द्वारा विषय की गहनता एवं वर्तमान तकनीकी परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए सिविल इंजी. में उपयोगी स्ट्रक्चरल डिजाइन से संबंधित ओटो कैण, प्राईमावेरा, स्टेटेरा, स्टेट प्रो की बेसिक उपयोगिता एवं भविष्य में रोजगार की संभावनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्रभारी विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर साईंस श्री आशीष शर्मा, व्याख्याता, अतिथि व्याख्याता एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Please follow and like us:
Pin Share