Headlines

वाटर हार्वेस्टिंग जल संरक्षण की महत्वपूर्ण इकाई इसे अपनाएं: डॉ शैलेंद्र परिहार

भिण्ड। वाटर हार्वेस्टिंग एक ऐसी तकनीकी है जिससे माध्यम से न केवल जल को बचाया जा सकता है बल्कि आगे आने वाली पीढ़ी को भी हम एक जल संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश भी दे सकते हैं,उक्त तकनीकी उतनी महंगी नहीं है और इसे अपने घरों पर अपने ऑफिस में अपने स्कूल में अपने परिसर में आसानी से लगाया जा सकता है एक परिवार के लिए एक तकनीकी बहुत उपयोगी है उक्त बात डॉक्टर शैलेंद्र परिहार ने मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तहत आयोजित जल संवाद कार्यक्रम में कहीं उक्त कार्यक्रम में जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, सेवा भारती जिला समन्वयक बलवान सिंह, आनंदधाम प्रभारी अविनाश प्रधान जी, समाजसेवी ज्ञानेंद्र सिंह जी, समाजसेवी गजेंद्र सिंह जी, समाजसेवी राजेश जी सहित समस्त नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों, जिले के सभी स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि, सीएमसीएलडीपी मेंटर्स एवं छात्र मौजूद थे। संचालन नीरज शर्मा व आभार प्रदर्शन अतुलकांत शर्मा ने किया।

आनंदधाम परिसर में बोलते हुए डॉक्टर शैलेंद्र परिहार ने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग हम सभी के लिए आवश्यक है जिसे वर्षा के जल के साथ-साथ घर में उपयोग होने वाले पानी को भी संरक्षित किया जा सकता है, अतः इस विधि को अधिक से अधिक लोगों के बीच प्रचार और प्रचार करने की आवश्यकता है। जिससे जल संग्रहण में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका प्रदर्शित हो सके हमारी आप सबसे अपील है कि इस अभियान को और तेजी से विस्तार दें तथा पानी के संरक्षण को लेकर जितने भी प्रचार माध्यमों से आपके द्वारा गतिविधियां हो सकें वह अपने क्षेत्र में करें। डॉ शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि अब समय आ गया है पानी को पानी की तरह ना बहाएं और इसके संरक्षण पर कार्य करें अब यह समय की मांग भी है और बेहद जरूरत भी है कि हम पानी की उपयोगिता को समझें और इसकी बूंद बूंद को सुरक्षित करने हेतु प्रयास करें। सेवा भारती द्वारा संचालित आनंद धाम प्रकल्प के प्रभारी अविनाश प्रधान ने कहा कि पानी को बचाने की आदत डालें। अभी हमें पानी को बचाने की आदत नहीं है हमें अपनी दिनचर्या में और दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले पानी के प्रति अपनी आदत को बदलना होगा जिससे कि हम जल संरक्षण के क्षेत्र में अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह ज्ञानेंद्र सिंह और बलवान सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम का संचालन मेंटर नीरज शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम में समस्त मेंटर, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि सीएमसीएलडीपी छात्रा/छत्राओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण/नगर के समाजसेवी उपस्थित हुए नवांकुर संस्था प्रतिनिधि अतुलकांत शर्मा द्वारा उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया गया।

Please follow and like us:
Pin Share