इटावा- विश्व जैन संगठन ने भीषण गर्मी को देखते हुए ‘मेरे अंगना आएगी चिड़िया फुदक-फुदक’ नाम से घर-घर मिट्टी के जलपात्र रखने की मुहिम का शुभारंभ किया। गाड़ीपुरा स्थित मनोरमा मार्केट में संग़ठन की बैठक में निर्णय लिया गया इस मुहिम से सीधे तौर पर लोगों इस को जोड़ा जाएगा, इसके साथ ही शहर के मंदिरो तथा प्रमुख स्थानों पर जागरूकता पर्चे व मिट्टी के जलपात्र, पोस्टर लगाए गए।
विश्व जैन संग़ठन के अध्यक्ष आकाश दीप जैन बेटू ने कहा कि यह अभियान संगठन का नहीं समस्त वर्ग के लोगों का है। गर्मियों में औसत तापमान 45-50 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है और जनपद में पारा 40 डिग्री के पार हो चुका है। महामंत्री राजीव जैन ने कहा कि प्राचीन काल से हमारे समाज में ऐसी व्यवस्था है कि मंदिर में चढ़ने वाला जल एक पात्र में इकट्ठा होता रहता है इस अवसर पर मनोज जैन विशाल जैन, नीरज जैन, रजत जैन, सुनील जैन, राजू जैन, पिंसू जैन, दिलीप जैन, वैभव जैन, रीतेश जैन, शुभम जैन, गोरवकान्त जैन, सौरभ जैन नितिन जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
विश्व जैन संग़ठन ने शुरू किया परिदों के लिये जलपात्र रखने का अभियान
