Headlines

दिगंबर जैन गोलालारे महिला समिति का नव-संवत्सर महोत्सव: उल्लास और एकता का अनूठा संगम

ग्वालियर, 2 अप्रेल: होटल शाह इंपीरियल में दिगंबर जैन गोलालारे महिला समिति द्वारा नव-संवत्सर महोत्सव का आयोजन भव्यता और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समिति की अध्यक्ष ममता जैन वैक्सीन, सचिव सरिता जैन, कोषाध्यक्ष श्वेता जैन और कार्यकारिणी सदस्यों मंजू जैन, सारिका जैन, शीला जैन सहित अनेक महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की झलकियां:
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मंगला चरण नृत्य के साथ हुआ, जिसे संश्रिता जैन ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन मंजू जैन ने किया, जिन्होंने अपने आत्मीय और प्रभावी अंदाज से पूरे आयोजन को उत्साहपूर्ण बनाए रखा। म्यूजिकल हाऊजी और बैलून कपल गेम्स जैसे मनोरंजक खेलों का आयोजन सारिका जैन ने किया, जिसमें उपस्थितजनों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। समिति की अध्यक्ष ममता जैन ने सभी सदस्य बहनों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, जिससे समिति की एकजुटता और समर्पण भावना उजागर हुई।
लकी ड्रा कार्यक्रम आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा, जिसमें राखी जैन, ज्योति जैन, निमिशा जैन, अनीता जैन सहित कई सदस्यों ने उपहार जीते। इस अवसर पर गोलालारे जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, सुरेंद्र जैन वैक्सीन और जिनेंद्र जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही, जैन समाज के मीडिया प्रभारी ललित जैन भारती एवं नविता जैन को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कोषाध्यक्ष श्वेता जैन ने पिछले तीन वर्षों का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया, जिससे समिति की पारदर्शिता और सुचारू कार्यप्रणाली का परिचय मिला। कार्यक्रम के समापन पर सचिव सरिता जैन ने आभार व्यक्त करते हुए सभी को सहयोग और सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया।
उल्लास और एकता का अनूठा संगम
महिलाओं की जोशपूर्ण सहभागिता और सांस्कृतिक गतिविधियों ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। समापन पर स्वादिष्ट व्यंजनों की महक और आपसी हंसी-ठिठोली ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। आयोजन आपसी प्रेम, सौहार्द्र और समिति की एकता का प्रतीक बनकर सभी के मन में बस गया।

Please follow and like us:
Pin Share