ग्वालियर चम्बल संभाग के सभी जिलांे में जरूरतमंद मरीजों को उचित परामर्श एवं ऑपरेशन के लिये आयोजित रोटरी मेडीकल मिशन राहत-2 का आयोजन किया जा रहा है। 26 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित इस मिशन में वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ने भी बढ चढ कर हिस्सा लिया है। संस्थान के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक एवं तहसील स्तर पर लगने वाले मेडीकल केम्पों में शामिल होकर अपनी सेवायें दी। साथ ही मरीजों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष इंजी. एस.के.गुप्ता, सचिव एम.के.जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधान सभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के संस्थापक व रोटरी रीजनल मेडीकल मिशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने मानव सेवा के इस कार्य में उल्लेखनीय कार्य किया है। इस सम्पूर्ण आयोजन में मध्यप्रदेश शासन, रोटरी अंतर्राष्टीय एवं राज कृष्ण तन्खा फाउण्डेशन का विशेष योगदान रहा ।
पदाधिकारी द्वय ने यह भी कहा कि सम्पूर्ण 8 दिनों तक भोजन व्यवस्था मुरैना के उदयोगपति एंव व्यापारियों ने वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के माध्यम से की और इसी का परिणाम है कि हर मरीज को इलाज के साथ-साथ भोजन इत्यादि की व्यवस्था भी की गई। वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के पदाधिकारयों ने इस सेवा कार्य में अपनी सहभागिता देते हुये बताया कि रोटरी मेडीकल मिशन राहत-2 में हमारी संस्था की सक्रिय सहभागिता रही।
रोटरी मेडीकल मिशन राहत-2 में वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान की सहभागिता
