भिण्ड 01 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर भिण्ड जिले में 30 मार्च से प्रारंभ हुए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन भागीदारी/जन सहयोग से नगर परिषद रौन एवं नगर परिषद फूप में तालाब की साफ-सफाई का कार्य किया गया। जन सहयोग से कचरे को तालाब से बाहर निकाला गया लोगों ने श्रमदान करके तालाब की साफ-सफाई की तथा कचरे को एकत्रित कर तालाब से बाहर निकाला।
जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ 30 मार्च से किया गया है यह अभियान 30 मार्च से प्रारंभ होकर 30 जून तक निरंतर चलेगा, जिसमें विभिन्न विभागों की समेकित पहल से व जन समुदाय के सहयोग से, श्रमदान से नवीन जल संरचनाओं का निर्माण, भूजल संवर्धन पहले से मौजूद जल संरचनाओं की साफ-सफाई, जीर्णोद्धार, मरम्मत के कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे।
जनसहयोग से नगर परिषद रौन एवं फूप तालाब में चलाया गया सफाई अभियान
