Headlines

सराय दयानत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर -घर बांटे पत्रक

इटावा। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों के उत्सव अभियान के अंतर्गत जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित पत्रको का वितरण घर-घर संपर्क अभियान के तहत किया गया।शनिवार को 201 इटावा विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र सराय दयनात में जिलामंत्री व शक्तिकेंद्र प्रभारी डॉ ज्योति वर्मा के नेतृत्व में शक्तिकेंद्र संयोजक प्रिंस भदौरिया,बूथ अध्यक्ष राहुल राजपूत आदि ने पत्रक वितरित किए।अभियान के दौरान दया किशन,हीरालाल वर्मा कृष्णा भदौरिया,महेंद्र सिंह राजपूत,शिवा राजपूत,अजय राजपूत,मनीष राजपूत,देवेन्द्र राजपूत,राजेंद्र यादव,टिंकू,धर्मवीर शाक्य,करन,संजय सविता,राहुल कुमार,बबलू बाथम,विमल राजपूत,परमानन्द राजपूत,कुलदीप राजपूत आदि कार्यकर्त्ताओं ने सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों से सम्बंधित पत्रक वितरित किए।

Please follow and like us:
Pin Share