सोनल जैन की रिपोर्ट
शहीदों को नमन – राष्ट्रभक्ति की अलख जगाते कदम
आज मानवता की पाठशाला में भारत माता के वीर सपूत शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान की गाथा बच्चों को सुनाई गई। पाठशाला के संयोजक बबलू सिन्धी ने तीनों शहीदों के देश के प्रति अमूल्य योगदान और त्याग के बारे में जानकारी दी, जिससे बच्चों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत हो।
इसके साथ ही, बच्चों को राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय गीतों की पुस्तकें भी वितरित की गईं, ताकि वे हमारे वीर सेनानियों के विचारों से प्रेरणा लेकर देशप्रेम के मार्ग पर अग्रसर हो सकें।
इस अवसर पर बबलू सिन्धी, प्रभात राजावत, रोमा शर्मा, प्रभाती घोस, निशा मेम, रानी जैन, आरती भदौरिया, सोनल जैन, रक्षा जैन, प्राशु जैन, कृतिका जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वीरों को शत-शत नमन!