मुरैना जिला : नहीं रुक रही बेलगाम हिंसा
मुरैना। जिले के सिहोनियाँ थाना अंतर्गत संगोली गांव में गोड़ा मैं सो रहे 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की 20 वर्ष पुराने सरकारी जमीन के विवाद पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब सुबह परिजन खेत पर पहुंचे तो वृद्ध की लाश खटिया पर खून से सनी पड़ी मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पुत्र रामलखन तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिताजी रामाधार पुत्र रामचरण सिंह तोमर 70 वर्ष एवं उनकी मां घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित गोड़ा पर प्रतिदिन रात में सोते थे। बीती रात्रि मां नहीं थी, वह बाहर गई हुई थी और पिताजी अकेले सो रहे थे। रात्रि 2:30 बजे के लगभग उनके पिता की गले पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। रामलखन ने आरोप लगाया है कि वह उक्त गांव में पिछले 50 वर्ष से निवास कर रहे हैं और यहां सरकारी जमीन को लेकर राजेंद्र सिंह पुत्र हरिकृष्ण तोमर से लगभग 20 वर्षों से विवाद चल रहा है। परिजनों ने हत्या का सीधा आरोप राजेंद्र सिंह पर लगाया है। सोमवार की सुबह जब परिजन गोड़ा पर पहुंचे तो देखा कि खटिया पर उनके पिताजी की लाश खून से सनी पड़ी थी। परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के शव का पीएम करा कर लाश परिजनों को सौंप दी है तथा मामले की जांच कर रही है।