Headlines

साहब के आदेश पर हैल्पर पड़ गया भारी

जीतेन्द्र परिहार ग्वालियर से

बीमारी का बहाना या रसूख का रौब

स्थानांतरण के बावजूद नहीं दी आमद

ग्वालियर। नगर निगम के पीएचई विभाग में अधिकारी और कर्मचारी कहने को तो नोकरी करते हैं, लेकिन अपने मनमाने तरीके से करने के आदि से हो गए हैं । ताजा मामला  डीडी नगर जल प्रदाय विभाग में  कैश विंडो  संभालने वाले मनोज सक्सेना का है, जो काफी सालों से डीडी नगर कार्यालय पर पदस्थ हैं। वहीं विभागीय व्यवस्था में बदलाव करते हुए 29 दिसम्बर 2023 को मनोज सक्सैना को डीडी नगर से थाटीपुर कार्यालय उपखंड में कार्यपालन यंत्री के हस्ताक्षर आदेश से स्थानांतरित कर दिया गया। स्थानांतरण होने के पश्चात आज दिनांक तक हैल्पर मनोज सक्सैना ने आदेश के पालन में नवीन स्थान पर ड्यूटी ज्वॉइन नहीं की। जब  इस संबंध में मनोज सक्सेना का पक्ष जानने का प्रयास किया तो स्थानांतरण को लेकर उनके तर्कों को माने तो सीधा अर्थ है कि विभाग को यदि उनकी सेवा लेना है तो तो उन्हें डीडी नगर स्थित कार्यालय पर ही रखना होगा। यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि अधीनस्थ कर्मचारी द्वारा स्थानांतरित होने के बाद वरिष्ठ अधिकारी के आदेश को ठेंगा बताते हुए न तो डीडी नगर में काम किया और न स्थानांतरण आदेश का पालन करते हुए ठाठीपुर कार्यालय में ही आमद दर्ज कराई। विभागीय सूत्रों की मानें तो मनोज सक्सैना तो महज एक उदाहरण है विभाग में मनमाने तरीके से नोकरी करने का, जबकि विभाग में लगभग हर व्यक्ति अपने रसूख के आगे अधिकारियों के आदेश को दरकिनार कर मनमानी करते हैं। मनोज सक्सेना के मामले में भी मनोज को डीडी नगर में नोकरी करने में दिक्कत नहीं है लेकिन ठाठीपुर के लिए उनका शारीरिक स्वास्थ्य अनुकूल नहीं है। हालांकि इस विषय पर हमारे संवाददाता ने श्री सक्सेना से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता मैं यहां लंबे समय से हेड केशियर का काम देख रहा हूं। अधिकारियों ने द्वेषभाव से मेरा स्थानांतरण ठाठीपुर कर दिया है, जबकि मुझे वीपी की शिकायत के हाइपर होने की समस्या से है,  पत्र के माध्यम से इस बात से मैंने वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करा दिया है। वहीं विभागीय गलियारों की मानें तो सक्सेना अपने स्थानांतरण को रुकवाने के लिए राजनीतिक आकाओं और सीनियर अधिकारियों की गणेश परिक्रमा कर रहे हैं, जिससे उनकी पदस्थी यथावत रहे और स्थानांतरण आदेश जारी करने वाले अधिकारी को अपनी पहुंच का एहसास करा सकें। फिलहाल इस संबंध स्थानांतरण आदेश जारी करने वाले प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी श्री भदौरिया के अनुसार मनोज सक्सेना द्वारा दिया गया आवेदन कार्यालय में पहुंच गया है लेकिन अन्य जरूरी व्यस्तताओं के कारण उसका निराकरण अभी नहीं हो सका, बहरहाल नगर निगम के विभागों में तैनात कर्मचारियों की तानाशाही पर अंकुश लगाया जा सकता है, कहना फिलहाल कठिन है।

 

इनका कहना

मनोज सक्सेना का स्थानांतरण डीडी नगर कार्यालय से ठाठीपुर किया गया था, जिस पर सक्सेना ने पत्र के माध्यम से बीमारी और अन्य अपनी समस्याएं बताई हैं, कुछ जरूरी विभागीय व्यस्तताओं के कारण थोड़ा लेट हो गया, एक दो दिन में उसका निराकरण हो जाएगा।

एपीएस भदौरिया

प्रभारी कार्यपालन यंत्री

लोक स्वास्थ यांत्रिकी

Please follow and like us:
Pin Share