Headlines

युवा दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्वामी विवेकानंद को लेकर कह दी बड़ी बात..

मप्र । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर स्थानीय शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट महाविद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री यादव द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के द्वारा भारत के संदर्भ में 100 साल पहले कही गई बात आज सच हो रही है।
उन्होंने कहा, ” हम सौभाग्यशाली हैं कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। हम सब देख रहे हैं कदम दर कदम भारत उन्नति की राह पर आगे बढ़ रहा है। देश की अनेकानेक उपलब्धियां हमारे सामने हैं। अब हम चंद्रयान से गगनयान, फिर आदित्य एलवन तक देख रहे हैं, भारत हर क्षेत्र में आगे है। ”
डॉ. यादव ने कहा कि आज से 100 साल पहले स्वामी विवेकानंद ने घोषणा की थी कि 21वीं शताब्दी भारत की होगी । आज उनके कहे शब्द अक्षरश: सत्य होते दिख रहे हैं। हर क्षेत्र में भारत आज लीडर की भूमिका में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने हर कदम से युवाओं को रोमांचित करते हैं। अभी हमने लक्षद्वीप में देखा उन्होंने पानी के अंदर स्पोर्ट्स का अनुभव सभी के बीच साझा किया । प्रधानमंत्री ने वहां पहुंचकर ये सिद्ध कर दिया की हमारे देश में भी पर्यटन की कितनी संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस दौरान स्वामी विवेकानंद की अमेरिका के शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन और उनके जीवन से जुड़े प्रसंगों पर विचार रखे । उन्होंने कहा कि उस दौर में भारत को लज्जित करने का प्रयास विश्वभर में हो रहा था, तब स्वामी विवेकानंद ने विदेशी धरती पर यह संदेश दिया कि कैसे सर्वे भवन्तु सुखिन: की भावना सनातन धर्म में निहित है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश भौगोलिक रूप से भव्य है लेकिन कुछ चुनौतियां भी हैं। हम 2024 में इन चुनौतियों से आगे बढ़ने और प्रदेश को बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं। राज्य सरकार लगातार युवा शक्ति को ऊर्जा का अधिकतम श्रेष्ठ उपयोग करने की दिशा में कार्य कर रही है और युवाशक्ति के बल पर देश, दुनिया में अव्वल आने की राह पर अग्रसर है।

Please follow and like us:
Pin Share