मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन 144 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पूर्व सीएम कमल नाथ सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। कांग्रेस नेता लंबे समय से उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे थे। कांग्रेस की इस सूची में क्या है खास पढ़िए यहां पर..
– बुधनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने अभिनेता विक्रम मस्ताल को उम्मीदवार बनाया है। विक्रम हनुमान का किरदार निभा चुके हैं।
– राघोगढ़ से दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और चाचौड़ा से उनके भाई लक्ष्मण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
– इंदौर में एक नंबर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय के सामने वर्तमान विधायक संजय शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है।
सतना से भाजपा सांसद और उम्मीदवार गणेश सिंह के सामने कांग्रेस ने सिद्धार्थ कुशवाह को मैदान में उतारा है।
– जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर भाजपा सांसद और उम्मीदवार राकेश सिंह के सामने तरुण भनोत कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए हैं।
144 उम्मीवारों की लिस्ट में कांग्रेस ने इन 17 महिलाओं को टिकट दिया है
– जतारा से किरण अहिरवार
– खरगापुर से चंदा सिंह गौर
– मलहरा से साध्वी राम सिया भारती
– रायगांव से कल्पना वर्मा
– नागौद से रश्मि सिंह पटेल
– मनगवां से बबीता साकेत
– सिंगरौली से रेणु शाह
– जैतपुर से उमा धुर्वे
– सिहोरा से एकता ठाकुर
– लांजी से हिना कांवरे
– बालाघाट से अनुभा मंजारे
– बैरसिया से जयश्री हरिकिरण
– पंधाना से रूपाली बारे
– भिकनगांव से झूमा सोलंकी
– जोबट से सेना पटेल
– सांवरे से रीना बौरासी
– उज्जैन उत्तर से माया राजेश त्रिवेदी
एससी और एसटी सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपनी पहली लिस्ट में एससी वर्ग के लिए आरक्षित 22 सीटों और एसटी वर्ग के लिए आरक्षित 30 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।