फिरोजाबाद-प्राचीन तीर्थ क्षेत्र श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, जलालपुर में देवाधिदेव प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का निर्वाण लाडू महोत्सव श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर जैन समाज के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह एवं आस्था देखने को मिली।कार्यक्रम का शुभारंभ नवीन जिनालय में प्रातः 9:30 बजे अभिषेक एवं शांतिधारा से हुआ। इसके पश्चात प्रातः 10:00 बजे से भक्तामर विधान का भव्य आयोजन किया गया। यह धार्मिक अनुष्ठान विधानाचार्य रमेश चंद जैन भगत के सान्निध्य में, सह-विधानाचार्य प्रफुल्लित जैन एवं पं. पंकज जैन के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विधान में भाग लेकर भगवान के समक्ष अर्घ समर्पित किए।
इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा भक्ति नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई तथा मंगल आरती के आयोजन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। जिनालय परिसर जयकारों एवं भक्ति संगीत से गूंज उठा।
कार्यक्रम के समापन पर समाजजनों ने धर्म, शांति एवं सद्भाव की कामना करते हुए भगवान आदिनाथ के निर्वाण पर्व को श्रद्धापूर्वक मनाया।
इस अवसर पर अशोक कुमार जैन, मनोज कुमार जैन, विनोद कुमार जैन, विकास कुमार जैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
फिरोजाबाद के जलालपुर जैन मंदिर में श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया निर्वाण महोत्सव

