भिण्ड। सरकार की बहुत सारी योजनाएं हैं इन योजनाओं को सुचारू रूप से ग्रामीण स्तर तक चलने हेतु कई विभाग कम कर रहे हैं जन अभियान परिषद का भी यह दायित्व है क्यों है इन योजनाओं का प्रचार प्रसार ग्राम के आखिरी व्यक्ति तक करें जिससे कि विकसित मध्य प्रदेश की अवधारणा को पूर्ण किया जा सके उक्त बात भिंड सदर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कही।वे
मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में आयोजित ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक धर्मेंद्र सिसोदिया, जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे,वरिष्ठ समाज सेवी केपी सिंह, जिला पंचायत सदस्य पुष्पलता सिंह, पार्षद राहुल यादव, जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र परिहार, वरिष्ठ समाजसेवी श्रवणपाठक, राधेगोपाल यादव, रिपुदमन सिंह, विकासखंड समन्वयक जय प्रकाश शर्मा, बृजेंद्र शर्मा, सुनील चतुर्वेदी और समस्त जिले की प्रस्फुटन समितियां नवांकुर समितियां, मेंटर्स, छात्र, सीएम इंटर्न सहित अन्य समाजसेवी मौजूद थे।
दीप प्रज्वलन के बाद जिला पंचायत सभागार में बोलते हुए सदर विधायक नरेंद्र सिंह ने कहा कि जन अभियान परिषद की यह पहल अच्छी है। सरकार को अच्छी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का काम भली भांति करें।उन्होंने कहा यदि किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो वह भ् बताएं हम परिषद का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की मंशानुसार मप्र जन अभियान परिषद के द्वारा जिले में चलाये जाने वाले ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान की सफलता तभी है जब इसके परिणाम सकारात्मक रहें आशा है आप बेहतर कार्य करेंगे।
संभाग समन्वयक धर्मेंद्र सिसोदिया ने कहा कि हमारा देश बदलाव के दौर से गुजर रहा है। हर तरफ विकास की बयार है। गांव-गांव तक सरकार की योजनाओं की जानकारी और विकास कार्यक्रमों का लाभ पहुंच रहा है। गांव और ग्रामीण ही देश के विकास की धुरी हैं। इनकी मजबूती में ही देश की मजबूती है। मप्र जन अभियान परिषद शासन और समाज के बीच एक सेतु की भूमिका में है। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जन अभियान परिषद का योगदान सराहनीय है। उन्होंने परिषद के msw और bsw के कोर्स के बारे में विस्तार से बताया। जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे ने कहा कि गांव ही हमारी आत्मा है और हमें मिलजुलकर इसे मजबूत बनाना है। भारत कृषि प्रधान देश है। जिसका आधार ग्राम है ,यदि कृषि में नवाचार आता है तो हमारे गांव आत्मनिर्भर बनेंगे। आज की जरूरत प्राकृतिक एवं जैविक कृषि को बढ़ावा देना है।हम सभी को इस पर कार्य करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। अपने स्वागत भाषण में बोलते हुए जिला समन्वयक डॉ शिवप्रताप सिंह ने बताया कि मप्र जन अभियान परिषद् सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों एवं विकास कार्यक्रमों को गांव-गांव तक लेकर जाएंगे और ग्राम विकास के सरकार के लक्ष्य को पूरा करने, ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगा। इस अभियान के जरिए परिषद् की प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर संस्थाएं, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के सभी विद्यार्थी एवं परामर्शदाता, परिषद् से जुड़ी स्वैच्छिक संस्थाएं, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संगठनों द्वारा भी सहभागिता की जायेगी।उन्होंने बताया कि अभियान अंतर्गत ग्राम विकास पखवाड़ा में जिला, विकासखंड, सेक्टर एवं ग्राम पंचायत स्तरीय आयोजन ग्रामोत्सव के रूप संपन्न होगा।
कार्यक्रम में वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए युवाजनों में स्वदेशी के भाव को विकसित करने की दृष्टि से स्वदेशी शपथ दिलाई गई। वरिष्ठ समाज सेवी केपी सिंह ने कहा जन अभियान परिषद का कार्य अच्छा है, वह आने वाले दिनों में और बेहतर कार्य करेगी। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ शैलेन्द्र परिहार, राधेगोपाल यादव, रिपुदमन सिंह, श्रवण पाठक ओर पुष्पलता सिंह और राहुल यादव ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक मेहगांव जय प्रकाश शर्मा एवं आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक गोहद बृजेंद्र शर्मा ने किया।
जन अभियान परिषद का जिला स्तरीय ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अंतर्गत कार्यशाला आयोजित

