साउथ दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन की पार्टियां बिधूड़ी के बयान को अमर्यादित बताते हुए बीजेपी से कार्रवाई की मांग कर रही हैं. बिधूड़ी के बवाल में बीजेपी के दो नेता रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन भी चर्चा में आ गए हैं.
विपक्ष ने बिधूड़ी का वीडियो शेयर करते हुए रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन को भी घेरना शुरू कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस समय बिधूड़ी, दानिश अली के खिलाफ शब्दों की सीमाएं लांघ रहे थे उस वक्त संसद में ये दोनों नेता उनके आसपास मौजूद थे और हंसते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, इस पूरे मामले पर दोनों नेताओं ने सफाई देते हुए पल्ला झाड़ लिया है.
दरअसल, संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन (21 सितंबर) बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी चंद्रयान-3 की सफलता पर अपनी बात रख रहे थे. इस बीच बीएसपी सांसद दानिश अली ने टिप्पणी कर दी. बीच भाषण में दानिश अली की टिप्पणी सुन बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी भड़क गए. चंद्रयान-3 पर अपनी बात रख रहे बिधूड़ी इतने गरम हो गए कि उन्होंने दानिश अली के खिलाफ शब्दों की सारी मर्यादा लांघ दी.
हालांकि, लोकसभा स्पीकर ने बिधूड़ी की ओर से इस्तेमाल किए गए अमर्यादित और असंसदीय शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया. जब तक अपशब्दों को संसद की कार्यवाही से हटाया जाता तब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी बिधूड़ी के बगल में बैठकर हंसते हुए नजर आए.
सफाई में क्या बोले हर्षवर्धन और रविशंकर?
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और विपक्ष के हमलों पर अपनी सफाई देते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही दोनों पक्षों की ओर से इस तरह की अनुचित भाषा के उपयोग की निंदा कर चुके हैं. मैं अपने उन मुस्लिम दोस्तों से पूछता हूं जो मेरे खिलाफ बोल रहे हैं, क्या वे वास्तव में मानते हैं कि मैं कभी भी ऐसी अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल में भागीदार बन सकता हूं जो कि किसी एक समुदाय की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाती हो? बीजेपी नेता ने इस संबंध में एक लंबा चौड़ा ट्वीट कर अपनी बात रखी है.
मैंने ट्विटर पर अपना नाम ट्रेंड होते देखा है, जहां लोगों ने मुझे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बेवजह घसीटा है, जहां दो सांसद सदन में एक-दूसरे के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।
वहीं, इस पूरे मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संसद के अंदर और संसद के बाहर हमने हमेशा मर्यादित आचरण का समर्थन किया है और मैं स्वयं भी इसका पालन करता हूं. बीजेपी नेता ने कहा है कि वो ऐसी किसी भी टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं जो अमर्यादित है.
बीजेपी पर हमलावर हुए इंडिया गठबंधन के नेता
बिधूड़ी के बयान पर विपक्षी गठबंधन इंडिया के सभी बड़े नेता बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं. राहुल गांधी से लेकर लालू यादव और अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. शुक्रवार को राहुल गांधी दानिश अली के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दानिश अली के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान. तस्वीर में राहुल गांधी दानिश अली से गले मिलते हुए भी नजर आ रहे हैं.
दूसरी ओर से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बिधूड़ी पर हमला बोलते हुए बीजेपी को सत्ता के नशे में बेसुध बताया है. उन्होंने कहा, एक अल्पसंख्यक सांसद के खिलाफ संसद में इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कार्रवाई की मांग की है.