दतिया | 06 जनवरी 2026 – 29वीं वाहिनी विसबल, दतिया के परिसर में वाहिनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक विशेष शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर वाहिनी के सेनानी सुरज कुमार वर्मा निर्देशानुसार सहायक सेनानी ललित सिंह डांगुर के मार्गदर्शन में एवं चिकित्सा अधीक्षक के सहयोग से आयोजित किया गया था।
शिविर में वाहिनी के बड़ी संख्या में जवानों और अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
* विशेषज्ञ सेवाएं: मेडिकल कॉलेज दतिया के विशेषज्ञों, जिनमें डॉ. आशीष तिवारी (मेडीसिन), डॉ. संदीप कुमार (बाल रोग), डॉ. आयुषी व डॉ. नम्रता (स्त्री रोग), डॉ. घनश्याम (अस्थि रोग) और डॉ. अमन (नेत्र रोग) नर्सिंग ऑफिसर गरिमा भदौरिया और प्रिंयवदा शामिल थे, ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
शिविर का सफल संचालन वाहिनी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार (एस.एम.ओ.) की देखरेख और वाहिनी के क्वाटर मास्टर संतोष सेन, सूबेदार मेजर सजल विदुआ , मुख्य समवाय प्रभारी अजय राय स्टेनो कपिल शर्मा सउनि कमलेश प्रजापति , बटालियन मेजर अखिलेश यादव आरक्षक नवीन केन गिरिजाशंकर पुष्पा तिवारी के सहयोग से संपन्न हुआ।
वाहिनी के सेनानी /पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस पहल की सराहना की गई, जिससे कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर ही विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श प्राप्त हो सका।
समाचार 29वीं वाहिनी विसबल दतिया में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न

