ग्वालियर- दिनाँक 06, 07-12-2025 को ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के आदेशानुसार आबकारी उपायुक्त श्री संदीप शर्मा एवं सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर श्री राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा की सूचना पर ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रो में आबकारी बल द्वारा दविश के दौरान तलाशी एवं जप्ती की कार्यबाही की l जहाँ मऊ जमहार मे लल्ला लोधी के यहां से 30 पाव देशी मदिरा,मुरार मे तिकोनिया कॉलोनी मे, हजीरा मे चन्दन नगर मे राजू सविता के रिहायशी मकान से 26 पाव देशी मदिरा प्लेन, सन वैली के पास पान सिंह की गुमठी से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन, विक्की फैक्ट्री के पास, हजीरा मे महाविहार कोलोनी से आशीष शर्माs/o राम किशन शर्मा के यहां से 2 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 12 बीघा क्षेत्र मे लाल चंद कुशवाह के यहां 2 बल्क लीटर और पूनम कुशवाह के यहां 2.7 बल्क लीटर, सिमरिया टाका मे 15 पाव देशी मदिरा प्लेन, नारायण विहार कॉलोनी से सोनू भदौरिया के रिहायाशी मकान से 30 पाव मसाला 74 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद किये
कार्यबाही के दौरान जप्त अबैध मदिरा( 283 देशी मदिरा प्लेन एवं 30 देशी मदिरा मसाला) का अनुमानित मूल्य लगभग 25,000 ₹ है|कार्यवाही के दौरान अवैध मदिरा का संग्रहण एवं मदिरापान कराने वाले आरोपियो के विरुद्ध म. प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए|उक्त कार्यवाही ग्वालियर कंट्रोल रूम प्रभारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेश कुमार तिवारी एवं उपनिरीक्षक शिवा रघुवंशी, तथा मुख्य आरक्षक अशोक शर्मा आरक्षक रवि बघेल,संजय भदौरिया,पंकज शर्मा, सुनील सिंह, अशोक जाटव,मनोज यादव,बृजेश नागर,मातादीन धाकड़,पुष्पेंद्र, राघवेंद्र भदौरिया, एकल कुटे,राधा दांगी, नीता राजावत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

