वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

भिण्ड 29 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर भिण्ड के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय एम.जे.एस. महाविद्यालय भिण्ड में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली, भाषण, स्लोगन गतिविधियां आयोजित की गईं और इनमें श्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर.ए. शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रोफेसर श्रीमती अनिता बंसल, युवा पुरस्कार विजेता राहुल राजपूत और बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अगले चरण में बाल विवाह मुक्त भारत के तहत चल रहे 100 दिवसीय अभियान के तहत सभी छात्रों को बाल विवाह के संबंध में जागरूक किया गया एवं बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई। हस्ताक्षर अभियान में साइन कराये गये। बाल सरंक्षण अधिकारी अजय सक्सेना द्वारा अवगत कराया गया कि बाल विवाह की शिकायत बाल विवाह मुक्त भारत पोर्टल पर कर सकते हैं, 1098 पर भी शिकायत की जाती है। कार्यक्रम में सभी छात्रों को प्रशिक्षण किट व स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।

Please follow and like us:
Pin Share