भिण्ड 29 दिसम्बर 2025/ मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग से प्राप्त निर्देशों के पालन में कलेक्टर भिण्ड के निर्देशन तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ नीलम कुशवाह के नेतृत्व में आयुष विभाग द्वारा आयुष चिकित्सा आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने तथा आयुष चिकित्सा विहीन क्षेत्रों में आम जन मानस को आयुष चिकित्सा का लाभ पहुंचने के लिए सभी ब्लॉक में विशेष शिविरों का आयोजन अलग-अलग थीम पर किया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 26 दिसम्बर 2025 को ब्लॉक अटेर अंतर्गत ग्राम पुर में तथा ब्लॉक मेहगांव अंतर्गत ग्राम गिंगरखी में शिविर लगाए गए तथा दिनांक 27 दिसम्बर 2025 को ब्लॉक भिण्ड अंतर्गत चार घर का पुरा और ब्लॉक लहार अंतर्गत ग्राम जम्हुआ में निःशुल्क मेगा आयुष चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसी तरह आज 29 दिसम्बर 2025 को रौन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम छरेंटा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ नीलम कुशवाह ने बताया कि इन शिविरों में ग्रामीण अंचलों में फैलने वाले संक्रामक रोगों, इनके रोकथाम के उपाय और इनसे बचाव हेतु चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी आम जन मानस को दी गई साथ ही शिविरों में आए वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, महिलाओं एवं अन्य मरीजों का चेक अप करके विभिन्न बीमारियां जैसे अतिसार, विषम ज्वर, कास, श्वास, संधिवात, आमवात, विबंध, उच्च रक्त चाप, मूत्र विकार, प्रोस्टेट, जोड़ों में दर्द, गठिया, बवासीर, मुख में ठंडा गर्म पानी लगना आदि का चेक अप कर आयुष उपचार दिया गया। साथ ही उनकी उम्र और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आने वाले मरीजों को सामान्य तथा विशेष रूप से उनकी व्याधि में लाभप्रद किए जा सकने योग्य योग आसन और प्राणायाम करने की सलाह तथा पूर्ण जानकारी योग प्रशिक्षकों द्वारा दी गई।
आयुष जन स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों, सुप्रजा महिलाओं के लिए शिविर आयोजित

