अवैध डस्ट लेकर जा रहा डंपर जप्त

ग्वालियर 23 दिसम्बर 2025/ जिले में अवैध रूप से खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज अवैध रूप से खनिज डस्ट ले आ रहे 22 चक्का डंपर को खनिज विभाग ने पकड़ा है। डंपर को संबंधित थाने की अभिरक्षा में रखवाया गया है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से गिट्टी , मुरम, रेत और डस्ट का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक खनिज अधिकारी श्री रमाकांत तिवारी के निर्देशन में विभाग की टीम ने आज वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान डंपर क्रमांक आर जे 11 सीजी 6576 की जांच की तो पाया कि डंपर में अवैध रूप से बिना रॉयल्टी दिए डस्ट का परिवहन किया जा रहा है। डंपर को जप्त कर उसे थाने की अभिरक्षा में रखवाया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share