इटावा -भारत रत्न एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 75 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पटेल आफिसर्स की ओर से केके इंटर कालेज में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नेहा सचान (तहसीलदार जसवंतनगर) ने सरदार पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीप प्रज्जलित किया। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल का खंड-खंड भारत को अखंड बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है।मुख्य वक्ता वाइस प्रिंसीपल डा.ज्योति वर्मा ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि सरदार पटेल अपने व्यक्तित्व की वजह से जाने जाते हैं, जिन्होंने सदैव सत्ता से ऊपर अपने संस्कारों को रखा, सत्ता का त्याग किया और सत्ता को सर्वोपरि नहीं माना। उन्होंने कर्म को आगे रखा और धर्म से पीछे नहीं हटे। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि जेपी वर्मा (वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी मैनपुरी),डा. प्रवीण सिंह, संस्थापक) प्रो. डा.अंकित सचान, डा. शशी भूषण कटियार (बाल रोग विशेषज्ञ) ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान इंजी. राजकुमार पटेल, निधि पाल एडवोकेट, विजय कुमार सिंह पटेल, प्रधानाचार्य स्नेहा उमराव, रणविजय यादव, डा. एसके सचान, राजेश वर्मा, प्रोफेसर केके पटेल,राकेश कुमार पटेल, सहसंयोजक रमेश चौधरी, करन पटेल, अनुराधा पटेल,समाजसेवी डा.हरिशंकर पटेल आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन योगेश वर्मा ने किया।मुख्य अतिथि ने रेडवुड पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली एक दर्जन छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अखण्ड भारत बनाने में दिया महत्वपूर्ण योगदान -नेहा सचान

