प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, गुना के बॉटनी विद्यार्थियों ने किया एमपी एग्रो इंडस्ट्रीज का भ्रमण

गुना प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, गुना के वनस्पति शास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग की पीएम उषा योजना के अंतर्गत भोपाल स्थित एम.पी. एग्रो इंडस्ट्रीज एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के बायोफर्टिलाइजर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह औद्योगिक भ्रमण महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बी. के तिवारी की अनुमति एवं विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज भिरोरिया के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसमें एमएससी प्रथम सेमेस्टर बॉटनी के 35 विद्यार्थी एवं 10 स्टाफ सदस्यों सहित कुल 45 लोगों ने सहभागिता की । भ्रमण के दौरान भोपाल एग्रो इंडस्ट्रीज में माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. राजेश्वर प्रधान ने विद्यार्थियों का स्वागत कर बायोफर्टिलाइजर उत्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. निरंजन श्रोत्रिय एवं डॉ. अर्चना श्रोत्रिय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ऐसे शैक्षणिक भ्रमणों को व्यक्तित्व विकास और व्यावहारिक ज्ञान के लिए महत्वपूर्ण बताया । इसके पश्चात विद्यार्थियों को वन विहार नेशनल पार्क, भोपाल का भी भ्रमण कराया गया, जहाँ डॉ. मनोज भिरोरिया एवं डॉ. मधुप श्रीवास्तव ने वाइल्डलाइफ एवं विभिन्न वनस्पतियों की जानकारी दी। भ्रमण उपरांत विद्यार्थियों से लिखित फीडबैक लेकर सभी को सुरक्षित गुना के लिए रवाना किया गया ।

#शिक्षा #Education #Guna #Bhopal #AgroIndustry #BioFertilizer #CollegeNews #MPUsha #khabarharpal

Please follow and like us:
Pin Share