
सरपंचों ने 15 अगस्त से पहले अपनी पंचायत को कुपोषण से आजादी दिलाने का लिया संकल्प
ग्वालियर 16 जून 2025/ नौनिहालों के रंगहीन व मुरझाए चेहरों पर हम मुस्कान लायेंगे। हम सब अपने-अपने गाँव में चिन्हित कम वजन के बच्चों को गोद लेकर आगामी 15 अगस्त तक कुपोषण से आजादी दिलायेंगे। यह संकल्प जिले की जनपद पंचायत भितरवार की ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने लिया है। मौका था मुख्यमंत्री डॉ. मोहन…