आधार कार्ड ने दस साल पहले बिछड़े बेटे को माता-पिता से मिलवाया
ग्वालियर 01 सितम्बर 2025/ दस साल पहले बिछड़े बेटे सिल्वराज को देखकर तमिलनाड़ु निवासी वृद्ध दम्पत्ति की आँखें भर आईं। आधारकार्ड के माध्यम से सिल्वराज का अपने परिवार से मिलन हुआ है। ग्वालियर जिले के डबरा कस्बे में संचालित अपना घर आश्रम ने अमित को वर्षों पूर्व आश्रय दिया था। डबरा एसडीएम श्री दिव्यांशु चौधरी…

